Saturday, February 15, 2025
HomeUTTAR PRADESHHiv-Aids: पाँच ब्लाकों में अंतर्विभागीय एचआईवी- एड्स विषय पर ब्लाक स्तरीय कार्यशाला...

Hiv-Aids: पाँच ब्लाकों में अंतर्विभागीय एचआईवी- एड्स विषय पर ब्लाक स्तरीय कार्यशाला हुई सम्पन्न

Hiv-Aids: पाँच ब्लाकों में अंतर्विभागीय एचआईवी- एड्स विषय पर ब्लाक स्तरीय कार्यशाला हुई सम्पन्न

Hiv-Aids: ( कम्प्यूटर जगत ) हाटा,तमकुहीराज,सेवरही, कप्तानगंज व सुकरौली ब्लाकों के विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को एचआईवी – एड्स रोकथाम हेतु बने मास्टर ट्रेनर

नाकों भारत सरकार व उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के मेन्स्ट्रिमिंग अन्तर्गत एचआईवी एड्स रोकथाम की बेसिक जानकारी के लिए पाँच ब्लाकों में अंतर्विभागीय कार्यशाला – प्रशिक्षण जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाँ सुरेश पटारिया के मार्गदर्शन में एचआईवी अनुभाग द्वारा 5 ब्लॉकों के 15 बैचों में द्वारा सम्पन्न हुआ ।

जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर एस एन त्रिपाठी ने बताया कि 5 ब्लॉकों के ब्लाक स्तरीय कार्यशाला में 50 – 50 की संख्या में 15 बैचो में स्वास्थ्य विभाग की आंगनबाड़ी आशा,सीएचओ,एएनएम बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,

सुपरवाइजर्स बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक एवं पंचायती राज विभाग के ग्राम विकास अधिकारियों को एचआईवी एड्स रोकथाम की बेसिक जानकारी से प्रशिक्षित करा कर जनपद कुशीनगर में अंतर्विभागीय कुल 812 प्रशिक्षित करा रिसोर्स /मास्टर ट्रेनर बनाया गया है जो रोग नियन्त्रण के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रचार- प्रसार को गति मिलेगी ।

जिला टीबी एचआईवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि एचआईवी- एड्स की सही जानकारी ही बचाव है

विगत दिनों स्कूल- कालेजों,मलिन बस्तियों में फ़िल्म शो में माध्यम से “4 की बात” का आयोजन हुआ है कार्यशाला में पॉजिटिव नेटवर्क द्वारा पॉजिटिव स्पीकर से स्पीच हुआ ।

सबेरा के मास्टर ट्रेनर तारकेश्वर सिंह ने एचआईवी एड्स की मूल जानकारी के साथ संक्रमित ब्यक्तियों से होने वाले भेदभाव को कम करने के लिए एचआईवी एक्ट 2017 में संरक्षण की जानकारी दिया एवं निःशुल्क जाँच,परामर्श व निदान केन्द्रो सहयोगी संस्थाओं के कार्यक्रम से अवगत कराया गया ।

कार्यशाला समन्वयक रत्नेश मणि त्रिपाठी द्वारा संक्रमण ब्यक्तियों की गोपनीयता एवं ग्रामीण स्तर पर एसटीआई (यौवन जनित रोग) के निदान पर चर्चा किया गया ।

कार्यशाला को उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राकेश गुप्ता,हाटा तमकुही,सेवरही, कप्तानगंज व सुकरौली देवतहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारी / अधीक्षक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

एवं आईसीटीसी परामर्शदाता किरन चौहान,देवेन्द्र चौधरी,शशि कला सिंह,संदीप सिंह,आर पी सिंह,सुधा प्रजापति,दुर्गेश दीक्षित,सादिक अंसारी,राममूर्ति चौहान आदि ने व्यवस्था आदि में सहयोग किया ।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular