Tuesday, April 1, 2025
HomeUTTAR PRADESHHonored: राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र देकर किया गया...

Honored: राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

Honored: राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

Honored:ज़नपद के विकास खण्ड मोतीचक के कंपोजिट विद्यालय मंगलपुर के प्रांगण में शनिवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।

विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सरिता गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली शिक्षिकाओं,महिला अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा साथ ही साथ राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

बच्चियों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें

सम्मानित होने के बाद छात्राएं भावुक होकर कहीं कि इस सम्मान के अवसर पर हम संकल्प लेते हैं कि एक न एक दिन सफलता प्राप्त करके अपने गुरुजनों का सम्मान बढ़ाएंगे तथा देश का नाम रोशन करेंगे।

महिला अभिभावकों ने भी यह संकल्प लिया कि हम कभी बच्चे एवं बच्चियों में भेद न करके बच्चियों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की नींव महिलाओं के संघर्ष के आधार पर ही खड़ा हुआ है

तथा वर्तमान में विश्व की महिलाओं को अधिकार प्राप्त हो सका है।महिलाओं के शिक्षित व सशक्त रहने पर ही स्वस्थ व शिक्षित समाज का निर्माण हो सकता है।

कार्यक्रम को मारकंडे नाथ त्रिपाठी संजय जयसवाल और वरुणेश चंचल पांडे राजेश्वर सिंह दीपेश सिंह, हारून रशीद, शंभू कुशवाहा, शीला मल आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन पुरंजय प्रजापति ने किया

विद्यालय के प्रधानाचार्य व ब्लॉक मंत्री जूनियर शिक्षक संघ मोलई प्रसाद प्रजापति ने आए अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग पर विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मयंक प्रभा जायसवाल, ममता गिरी ,सरिता सिंह ,प्रिया मिश्रा, इशरत जहां आदि महिला शिक्षिकाएं उपस्थित थी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular