Inspection: बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम ने किया निरीक्षण
निरीक्षण दौरान कैमरा, लाइट,सुरक्षा व्यवस्था,प्रश्नपत्रों के रख रखाव की ली गई जानकारी
Inspection: जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आज राजकीय बालिका विद्यालय पडरौना में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं हेतु डबल लॉक में रखे गए प्रश्नपत्रों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान कैमरा, लाईट की व्यवस्था, कितने प्रश्नपत्रों के बंडल आए और कितने आने बाकी हैं, सुरक्षा व्यवस्था आदि का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित से जानकारी ली गई।
निरीक्षण दौरान निर्देशित किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होंने परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन अनुरूप सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए।
इसी क्रम में विद्यालय भवन का निरीक्षण भी किया गया, जिसके अंतर्गत टूटी हुई बाउंड्री वाल, विद्यालय कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी लेते हुए विद्याल का मरम्मत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं/अध्यापकों आदि की भी जानकारी ली गई।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक सहित जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विद्यालय के शिक्षक, सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।