Joint director: संयुक्त निदेशक गन्ना निदेशालय ने गेहूं प्रदर्शन और दलहन का किया निरीक्षण
Joint director:राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत हाटा ब्लॉक के गांव रामपुर बुजुर्ग और मुंडेरा उपाध्याय में संयुक्त निदेशक गन्ना निदेशालय भारत सरकार डॉ महेश कुमार ने गेहूं प्रदर्शन और दलहन का निरीक्षण किया
और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक किसानो की आई डी बनाकर फसल को भारत सरकार द्वारा विकसित कृषि मेंपर एप्लीकेशन पर अपलोड कराया जाय मौके पर ही विभागीय कर्मचारियों ने किसानों का कृषि मैपर पर अपलोड भी किया।
रामपुर बुजुर्ग के किस रामजी सिंह ,विश्वनाथ सिंह, ओंकार सिंह और मुंडेरा उपाध्याय के किसान डमंल गुप्ता, रघु सिंह का मिनी किट वितरण सहित फोटो अपलोड कराया गया
इस दौरान एडीओ एजी ,जनार्दन राय व प्रभारी राजकीय बीज भंडार, कुंवर चंद चौहान, राकेश सिंह ,दामोदर सिंह ज्योति सिंह, विश्व प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे