KCC: यूपी के 1500 किसानों पर वसूली की तलवार, इन दो बैंकों से केसीसी लोन लेने वालों को झटका,जानें..
हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद में 84 लाख रुपये की रिकवरी का आदेश
KCC: उत्तर प्रदेश के करीब 1500 किसानों को बड़ा झटका लगा है। हापुड़, नोएडा और गाजियाबाद जिलों में दो बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत ऋण लेने वाले किसानों से अब वसूली की जाएगी।
2022-23 वित्तीय वर्ष में इन किसानों ने नियमों का उल्लंघन कर दो बैंकों से लोन लिया और 4 प्रतिशत ब्याज छूट का लाभ उठाया।
– Advertisement –
– Advertisement –
अब इनसे 84 लाख रुपये की वसूली होगी, जिसमें हापुड़ के 789 किसानों से 32 लाख और नोएडा-गाजियाबाद के 1500 से अधिक किसानों से 52 लाख रुपये वसूले जाएंगे।
दो बैंकों से लोन लेने का खुलासा
केंद्र और राज्य सरकार किसानों को कम ब्याज पर खेती के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए केसीसी योजना चलाती है।
इसके तहत 3 लाख रुपये तक के लोन पर 3 प्रतिशत ब्याज छूट दी जाती है, जबकि सहकारी बैंकों के लिए राज्य सरकार अतिरिक्त 1 प्रतिशत छूट देती है। नाबार्ड इस छूट की राशि बैंकों को प्रदान करता था।
लेकिन हालिया जांच में पता चला कि यूपी के कई जिलों, विशेषकर एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में कुछ किसानों ने राष्ट्रीय और सहकारी बैंकों दोनों से केसीसी लोन लेकर योजना का दुरुपयोग किया।
नोटिस जारी, शुरू होगी रिकवरी
हापुड़ के कॉपरेटिव एआर प्रेम शंकर ने बताया कि जिले के 789 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे 32 लाख रुपये की वसूली होगी।
वहीं, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में 52 लाख रुपये की रिकवरी के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसानों को अब ब्याज छूट का लाभ नहीं मिलेगा।
अब सीधे किसानों के खाते में आएगी छूट
प्रेम शंकर ने बताया कि पहले नाबार्ड सहकारी बैंकों और समितियों को 3 प्रतिशत छूट की राशि भेजता था, लेकिन अब यह राशि सीधे किसानों के खाते में जमा होगी।
इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और दुरुपयोग पर रोक लगेगी। साथ ही, 2023-24 और 2024-25 वित्तीय वर्षों के खातों की भी जांच की जा रही है ताकि ऐसे और मामले सामने न आएं।
नोट: किसानों से अपील है कि वे केसीसी योजना का लाभ लेते समय नियमों का पालन करें और एक से अधिक बैंकों से लोन लेने से बचें।