Kushinagar airport: विधायक ने अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के अधिकारियों के साथ की बैठक
Kushinagar airport: कुशीनगर में शुक्रवार को श्रीराम जानकी मठ स्थित शिविर कार्यालय पर कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुआ। जिसमें कुशीनगर से नई विमान सेवाओं को चालू करने व कुशीनगर एयरपोर्ट में आ रही अड़चनों को दूर करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में आने वाले बाधाओं पर भी चर्चा हुई। एयरपोर्ट ऑथारिटी के अधिकारियों ने समस्याओं को विधायक पी.एन पाठक के समक्ष रखा।
जिसका कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने हर संभव मदद व जल्द ही समस्या के निस्तारण के लिए आश्वस्त किया।
कुशीनगर विधायक पी. एन पाठक ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान के लिए सकारात्मक पहल किया गया है।कुशीनगर एयरपोर्ट से जल्द ही नियमित अंतराष्ट्रीय व घरेलू उड़ाने चालू होगी।
इस बाबत अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के डायरेक्टर प्रणेश कुमार राय ने बताया कि रनवे के दो साइड वन वन व टू नाइन होते है। वन वन की सारी बाधाएं दूर कर ली गयी है।
टू नाइन में कुछ अड़चनें आ रही है। जिसका जल्द ही निस्तारण कर लिया जाएगा। इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल,एयरपोर्ट डायरेक्टर प्राणेश कुमार राय, सीएसओ राजीव श्रीवास्तव, सेफ्टी इंजीनियर गौरव श्रीवास्तव मौजूद रहे।