Leopard:सड़क पर दिखाई दिया तेंदुआ, गांव में दहशत,पिंजरा लगाने की मांग
Leopard: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तेंदुआ देखे जाने के बाद गांव वालों में दहशत है।
तेंदुए की दहशत के बीच गुरुवार देर शाम अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर में गांव के रास्ते पर तेंदुआ देखा गया।
– Advertisement –
– Advertisement –
ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना है। वन अफसरों से तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की गई है।
गांव वालों का कहना है कि जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जा रहा तब तक सड़कों पर निकलना खतरे से भरा है।
भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष मोहन बेनीवाल के बड़े भाई योगेंद्र सिंह गुरुवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे खाना खाकर सड़क पर टहल रहे थे।
इसी दौरान गांव के जंगल में गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुआ रास्ते पर आ गया।
गांव में सड़क पर लगाई नगर पालिका की लाइटों की रोशनी में तेंदुआ साफ नजर आया।
इसके बाद योगेंद्र सिंह ने मोहन बेनीवाल को फोन कर व बेटे ऋतिक को आवाज देकर मौके पर बुला लिया।
जानकारी पर परिवार के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े। सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों को सावधानी बरतने की हिदायत देकर पुलिस मौके से चली गई।
इसके पहले क्षेत्र के गांव उक्सी में 12 जून को गांव मोड़ी बुढ़ेरना निवासी किसान प्रवीण सिंह पर तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया था।
तेंदुआ किसान को खींचकर गन्ने के खेत में ले जाने लगा था। किसान के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को देख तेंदुआ जंगल में भाग गया था।
इस बावत वन रेंजर राजीव वर्मा ने बताया कि गांव में तेंदुआ दोबारा दिखाई देने पर पिंजरा लगाया जाएगा।