Wednesday, March 12, 2025
HomeUTTAR PRADESHLiquor: अण्डों के गत्ते में भरकर ले जायी जा रही शराब को...

Liquor: अण्डों के गत्ते में भरकर ले जायी जा रही शराब को पुलिस ने किया बरामद 

Liquor: अण्डों के गत्ते में भरकर ले जायी जा रही शराब को पुलिस ने किया बरामद

Liquor: जनपद में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अवैध शराब (Liquor) बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे

कीमत लगभग 10 लाख 81 हजार रुपये

अभियान के क्रम में  थाना पडरौना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बांसी चौकी के पास से एक आयशर ट्रक वाहन संख्या HR 45 E 6999 से खाली अण्डे के गत्तों के बीच मे छिपाकर बिहार राज्य हेतु ले जायी जा रही 170 पेटी कुल 1519.2 लीटर अवैध पंजाब निर्मित अंग्रेजी (Liquor) शराब बरामद की गयी।

पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये, वाहन नंबर के आधार पर अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है।

शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में

प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, निरीक्षक अपराध महेन्द्र प्रताप सिंह,उ0नि0 विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी,का0 ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी,का0 चंदन यादव थाना को पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular