Thursday, December 26, 2024
HomeUTTAR PRADESHLiquor: शराब के शौकीनों को आबकारी विभाग ने क्रिसमस और न्यू ईयर...

Liquor: शराब के शौकीनों को आबकारी विभाग ने क्रिसमस और न्यू ईयर का दिया तोहफा

Liquor: शराब के शौकीनों को आबकारी विभाग ने क्रिसमस और न्यू ईयर का दिया तोहफा

Liquor: यूपी में शराब के शौकीनों को आबकारी विभाग ने क्रिसमस और न्यू ईयर का तोहफा दिया है। इस महीने क्रिसमस और न्यू ईयर पर तीन दिनों तक शराब की दुकानें एक घंटा ज्यादा खुलेंगी।

आम तौर पर यूपी में शराब की दुकानों को दस बजे बंद करने का आदेश है। लेकिन क्रिसमस और न्यूज ईयर पर शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रह सकती हैं।

इस संबंध में जारी आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार क्रिसमस पर दो दिन और न्यू ईयर पर एक दिन शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रह सकती हैं।

आदेश में कहा गया है कि राजस्व बढ़ाने के क्रम में फैसला लिया गया है कि क्रिसमस पर शराब की दुकानें दो दिनों तक एक घंटे ज्यादा खुली रहेंगी।

ऐसे में 24 और 25 दिसंबर दोनों दिन शराब की दुकानें रात दस की जगह रात 11 बजे तक खुल सकेंगी। इसी तरह नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को भी शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुल सकेंगी।

आबकारी विभाग के इस आदेश के बाद शराब के शौकीन देर रात तक शराब की खरीदी कर सकेंगे। क्रिसमस और नए साल पर काफी लोग पार्टी करते हैं।

इस दौरान शराब और बीयर के खूब जाम छलकते हैं। राज्य को भी राजस्व ज्यादा हासिल करने में मदद मिलती है। इसी को देखते हुए दुकानों को देर रात तक खोलने का आदेश जारी किया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular