Mass marriage: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 179 जोड़ा वर बधू विधि पूर्वक हुए एक दुजेके
Mass marriage: कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के 179 जोड़ा वर बधू विधि पूर्वक एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बधे।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ,एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ,मंडल अध्यक्ष सूरज गो0राव सहित नायब तहसीलदार,अंजू चंद्रमल बीडीओ आर0के सेठ, ,जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार आदि सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मुखिया योगी जी के नेतृत्व में हो रहा विवाह
सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Mass marriage) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद दूबे ने कहा कि केंद्र सरकार में मोदी जी तथा प्रदेश के मुखिया योगी जी के नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक पहल किया गया जिससे देश भर के गरीब लाभान्वित हो रहे है,
चाहे सामूहिक विवाह (Mass marriage) कार्यक्रम हो या प्रत्येक गरीब को निःशुल्क राशन,आवास ,पेंशन,सड़क का जाल ,बिजली,पानी,आदि योजना हो ।उन्होंने कुशीनगर के विकास कार्य की अनेक जानकारी भी विस्तार से बताया।
इसके बाद विवाह में कुल 179 सम्मिलित जोड़ी के मंत्रोंचार के साथ विधि पूर्वक विवाह के उपरांत जोड़े को चेक प्रदान करते हुए आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम का संचालन कमलेश पटेल ने किया।
इस अवसर पर प्रधान संघ जिला अध्यक्ष संतोष मणि त्रिपाठी,डाक्टर रामाधार राजभर,रामानुज मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता,सुनील प्रजापति आदि कर्मचारी अधिकारी लाभार्थी एवं उनके परिवारी जन मौजूद रहे।