Meeting:राजस्व विभाग के प्राथमिकता वाले बिंदुओं सहित कर -करेत्तर की बैठक हुई संपन्न
Meeting: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में देर सायंकाल मुख्यमंत्री डैश पर प्रदर्शित राजस्व विभाग के प्राथमिकता वाले बिंदुओं सहित कर -करेत्तर व राजस्व वसूली से संबंधित आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शित वाले विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद की रैंकिंग में गिरावट कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
संबंधित अधिकारी गण अपने कार्यों में संवेदनशीलता लाते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।
खनन विभाग की समीक्षा दौरान अब तक कितने एफआईआर हुए, कितने की नोटिस दिया गया,
कितना जुर्माना लगाया गया,आदि की जानकारी लेने पर संबंधित द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी को प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बाट माप विभाग के अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर इनके वेतन रोके जाने का निर्देश दिए गए, बाट माप में आवग कम होने की जानकारी पर संबंधित द्वारा इस माह से बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया गया,
जिस पर लक्ष्य पूर्ति हेतु अपर जिलाधिकारी को देख लेने का निर्देश दिए गए। स्टार्ट अप अंतर्गत – 163 उद्यमियों द्वारा ओएमयू कराने वाले के संबंध में पुछ ताछ दौरान उद्यमी मित्र द्वारा लगातार प्रयास किए जाने की जानकारी दी गई।
इसी क्रम में गन्ना भुगतान, पीएम आवास योजना शहरी, स्वामित्व योजना, आईजी स्टैंप, पट्टा आवंटन,भू लेख, सहित लोक शिकायत संबंधी मामलों की भी समीक्षा की गई।
कर -करेत्तर की समीक्षा अंतर्गत जीएसटी विभाग द्वारा जनवरी माह के अंत तक 1.2 करोड़ की वसूली बताई गई, विगत वर्ष में 1.17 करोड़ हुई,
जो लगभग 17 प्रतिशत की कमी इस वर्ष की वसूली पाई गई, जिसके क्रम में सोमवार तक स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश संबंधित को दिए गए।
स्टांप रजिस्ट्रेशन की समीक्षा दौरान 250 करोड़ के सापेक्ष 196.3 करोड़ बताई गई।
परिवहन विभाग की समीक्षा अंतर्गत सहायक संभागीय अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर शो काल नोटिस दिए जाने का निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार विद्युत विभाग की समीक्षा में 30 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 32 करोड़ की वसूली पाई गई। इसके अतिरिक्त वन विभाग आदि की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिए गए,
तथा खराब प्रगति वाले विभागों को लक्ष्य पूर्ति हेतु लगातार मॉनिटरिंग किए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में राजस्व परिषद,अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियां, लंबित पेंशन,मृतक आश्रितों की नियुक्ति आदि प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
बैठक दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, डीपीआरओ,डीसीओ,डीएसओ,जिला कृषि अधिकारी,सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।