Saturday, February 15, 2025
HomeUTTAR PRADESHMeeting: छितौनी बगहां रेल पुल पर स्नान को लेकर मां नारायणी सामाजिक...

Meeting: छितौनी बगहां रेल पुल पर स्नान को लेकर मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति की गई बैठक

Meeting: छितौनी बगहां रेल पुल पर स्नान को लेकर मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति की गई बैठक

Meeting: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के छितौनी बगहां रेल पुल के पास नारायणी तट पर 27, 28 व 29 जनवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति की बैठक कैंप कार्यालय पर हुआ जिसमें अंतिम रूप दिया गया।

संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने बताया की तैयारी की जा चुकी है 29 तारीख को स्नान के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई घाट व बैरिकेडिंग का काम कल शाम तक पूरा हो जाएगा।

विगत 8 वर्षों से नारायणी के तट पर आयोजित होने वाले इस सामाजिक कुंभ में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं जिनके सुविधा के लिए सामाजिक कुंभ आयोजन समिति भोजन विश्राम स्थल सांस्कृतिक कार्यक्रम आरती भजन संध्या व विविध कार्यक्रम आयोजित करती है।

धर्मांतरण पर विशेष उद्बोधन

कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन ने बताया कि 27 को सायं 4 वजे कलश स्थापना के साथ उद्घाटन के बाद दिव्य आरती होगी। 28 जनवरी को 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 बजे मां नारायणी के महत्व पर चर्चा व धर्मांतरण पर विशेष उद्बोधन, 1 बजे कृषि, पर्यावरण व सेवा के क्षेत्र में विशेष काम करने वाले तीन व्यक्तियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम होंगे जिसके मुख्य अतिथि सहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा होंगे।

2:30 बजे महा भंडारा , शाम को आरती और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

29 जनवरी को प्रात स्नान मां नारायणी की पूजा , साधु संतों का प्रस्ताव सत्र व सम्मान कार्यक्रम के बाद शाम को कलश विसर्जन के साथ कुंभ का समापन होगा।

नगर अध्यक्ष ने बताया 

स्वागत समिति के अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर पंचायत छितौनी व सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति पूरे लगन से मेहनत कर रही है और हम सभी के अभिनंदन के लिए तैयार हैं।

इस अवसर पर राकेश साहनी ,उपेंद्र उपाध्याय, सुनील यादव, वीरेंद्र निषाद, विकास सिंह, करण यादव, आयुष शुक्ला, मनोज शर्मा, अभिनय सिंह, प्रभाकर पांडेय, श्यामू शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular