Memorandum: जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में तुर्कपट्टी को नगर पंचायत बनाने हेतु सांसद को सौंपा ज्ञापन
Memorandum: ( कम्प्यूटर जगत ) जनपद में मंगलवार को देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे!
जहाँ भाजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने फाजिलनगर के विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा व जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में तुर्कपट्टी को नगर पंचायत बनाने हेतु एक पत्रक सौंपकर इसे शीघ्र नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की माँग की जिससे आमजन को मूलभूत सुविधायें मिल सकें।
अपने पत्र के माध्यम से शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया है कि तुर्कपट्टी बाजार जनपद कुशीनगर का एक प्रमुख बाजार है
जहाँ पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक गुप्तकालीन सूर्यमन्दिर के अलावा दो पेट्रोलपम्प,आधा दर्जन इण्टरमीडिएट कालेज,एक दर्जन विद्यालय,बड़ौदा यूपी बैंक की एक शाखा,पुलिस स्टेशन,दो पहिया वाहनों के दो शोरूम सहित सैकड़ों थोक व फुटकर प्रतिष्ठान स्थित हैं।
यहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है।तुर्कपट्टी बाजार तमकुही विकासखण्ड अन्तर्गत ग्रामसभा महुअवाँ बुजुर्ग व छहूँ,पडरौना विकासखण्ड के ग्राम बरवाकला तथा दुदही विकासखण्ड के ग्राम खिरियां व कोरया तक विस्तृत है
जिसके परिक्षेत्र में लगभग बीस हजार से अधिक की आबादी निवास करती है।बंजारों के समय से बसा तुर्कपट्टी बाजार निकटवर्ती फाजिलनगर व कुबेरस्थान से भी पुराने समय से स्थित है
लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आजतक इसका समुचित विकास नहीं हो सका।तुर्कपट्टी के महत्व को इसी बात से समझा जा सकता है
कसया से सेवरही जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ बसे इस बाजार के सटे उत्तर कुशीनगर लोकसभा,कुशीनगर विधानसभा व पडरौना विकासखण्ड जबकि सटे दक्षिण तरफ फाजिलनगर विधानसभा व तमकुहीराज विकासखण्ड के अलावा एक किमी पुर दुदही विकासखण्ड का क्षेत्र है।
ऐसे में तुर्कपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा मिल जाने पर मूलभूत सुविधायें मिल सकेंगी इससे सरकार के गाँवों को शहरीकरण करने के मंसूबे को भी पंख लगेगा।
सांसद श्री मणि ने इस माँग पर सहमति जताते हुए इसे उचित बताया।पत्रक सौंपे जाने के दौरान डा0 सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, दीपक गोंड़,प्रमोद कुमार पाण्डेय, महेन्द्र शर्मा,पवन सिंह,ब्यास राय, लल्लन कुशवाहा,अजयनाथ तिवारी, सोनू मद्धेशिया,जयप्रकाश मिश्र, राणाप्रताप सिंह व गिरीश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।