Memorandum: भारतीय किसान यूनियन ने जनहित से संबंधित समस्याओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Memorandum: कुशीनगर जनपद में रामकोला विकास खंड के गांवों के जनहित से संबंधित समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक उपाध्यक्ष दयाशंकर मद्धेशिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ रामकोला से मिल कर सात सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप कर जनहित में समस्याओं का समाधान की मांग किया।
दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के रामकोला ब्लॉक उपाध्यक्ष दयाशंकर मद्धेशिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंच कर खंड विकास अधिकारी रामकोला रामप्रवेश से मिल कर ग्राम सभा कुसुम्महा टोला दुबौली परहुआ छापर भगवानपुर रउक टोला बरियारपुर के प्राइमरी स्कूलों पर इंडिया मार्क हैंडपंप का रिबोर तथा रिपेयरिंग कराने, ग्राम सभा कुसमहा टोला भगवानपुर में प्राइमरी स्कूल के छत का मरम्मत एवं ग्राम सभा रामपुर बगहा व कुसमहा के सभी टोलो का विद्युतीकरण करने सहित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
खण्ड विकास अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि समस्याओं से संबंधित गांवों के सचिव को पत्र लिख कर समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान यूनियन द्वारा खंड विकास अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपते समय शंभू यादव, सुभाष कुशवाहा, श्रीप्रकाश दुबे,नरेंद्र तिवारी, अंबिका शर्मा, राम भरोसा गोंड,अनिरुद्ध कुशवाहा, सुमंत शर्मा, नागेंद्र कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, गीता देवी, रमेश कुशवाहा, ललिता देवी, लीलावती देवी, बिंदु देवी, मीना देवी,सुशीला देवी, सोना देवी,शकुंतला देवी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे