Night shelter:सामुदायिक भवन में अस्थाई रैन बसेरा-अलाव की व्यवस्था से जरूरतमन्दो को मिलेगी राहत:चैयरमैन
Night shelter:स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के सामुदायिक भवन में शासन प्रशासन के मंशानुसार राहगीरों व असहायों को भीषण ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था कराई गई है।
इस अभियान के तहत नगर में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लगभग एक दर्जन बेड वाले रैन बसेरे बनाए गए हैं, ताकि ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देशानुसार व शासन प्रशासन के मंशा अनुसार नगर पंचायत कार्यालय पर के सामुदायिक भवन में लगभग एक दर्जन बेड के रैन बसेरा की अस्थाई व्यवस्था कराई गई है।
नगर पंचायत सेवरही श्रीमती सोनिया त्रिभुवन जायसवाल ने शुक्रवार को रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा व चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराया गया है।
उन्होंने कहा कि शीत लहर व कड़ाके की ठंड को देखते हुए रैन बसेरा की व्यवस्था करा दी गई है। जहां जरूरत मन्द महिला व पुरुष दोनों नि:शुल्क रात्रि विश्राम कर सकेंगे।