Opening:पीएम मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन, सीएम योगी ने दी बधाई
Opening: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश के मुख्यालय में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
– Advertisement –
– Advertisement –
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के ‘स्वर्णिम काल’ के रूप में प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत की नई पहचान बनाई और 140 करोड़ भारतवासियों के लिए विश्वास का प्रतीक बने हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत ने आर्थिक, सामरिक और सामाजिक क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है।
यह स्वर्णिम कालखंड भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।” उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई और अभिनंदन दिया।
प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रम
भाजपा के बयान के अनुसार, यह प्रदर्शनी प्रदेश के सभी जिला केंद्रों में भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 12 से 14 जून तक मंडल स्तर पर ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन होगा।
‘बदलता भारत-मेरा अनुभव’ थीम पर डिजिटल प्रतियोगिता भी 9 जून से 9 जुलाई तक चलेगी, जिसमें शॉर्ट वीडियो, ब्लॉग और क्विज शामिल होंगे।
मोदी सरकार की उपलब्धियां
प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत अभियान, और जन आरोग्य योजना को हाइलाइट किया गया।
नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले नौ वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले हैं, जिसका श्रेय मोदी सरकार की समावेशी नीतियों को दिया गया।
विकसित भारत का संकल्प
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनेगा, जो ‘मोदी की गारंटी’ है।