Panchayat election: प्रधानों/सदस्यों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु नामित किए गए रिटर्निग ऑफिसर
Panchayat election: राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ के अधिसूचना दिनांक 03 फरवरी, 2025 के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) विशाल भारद्वाज ने
ग्राम पंचायत प्रधानों/सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों/स्थानों के उप निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वहन करने हेतु निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किए हैं
जो पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। सदस्य ग्राम पंचायतों/ ग्राम पंचायत प्रधानों तथा सदस्य क्षेत्र पंचायतों के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने,
उम्मीदवारी वापस लेने, प्रतीक आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर सम्पन्न होगा।
परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन कर निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया समय से निष्पक्ष पूर्ण कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
विकास खण्ड पडरौना हेतु निर्वाचन अधिकारी अमित तिवारी, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, पडरौना, सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियंता ग्रा 0अभि0 विभाग।
विकास खण्ड सेवरही हेतु राजकीय होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कुबेस्स्थान को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक के रूप में अवर अभियंता कार्य0 सिंचाई खंड द्वितीय।
विकास खण्ड रामकोला हेतु जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में अवर अभियंता लो0नि 0 विभाग,
विकास खण्ड हाटा हेतु सहायक अभियंता ग्रा0अभि0 विभाग कुशीनगर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभि0 सिंचाई खंड द्वितीय को।
विकास खण्ड मोतीचक हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं अवर अभि0ग्रा0अभि0 विभाग को। विकास खण्ड कप्तानगंज हेतु उप क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रवर्तन दल एवं अवर अभि0 सिंचाई खंड गंडक कॉलोनी।
विकास खण्ड विशुनपुरा हेतु खंड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा एवं अवर अभियंता निर्माण खंड लो0नि0वि0। विकास खण्ड सुकरौली हेतु खंड शिक्षा अधिकारी हाटा एवं अवर अभियंता कार्य0 बाढ़ खंड।
विकास खण्ड फाजिलनगर हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी तमकुही राज कार्यालय खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड कसया।
विकास खण्ड खड्डा हिट चिकित्सा अधिकारी नेबुआ नौरंगिया राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी एवं अवर अभियंता कार्यालय लघु सिंचाई विभाग विकास भवन।
विकासखंड दूधी हेतु खंड शिक्षा अधिकारी पडरौना एवं अवर अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग कसया। विकासखंड नेबुआ नौरंगिया हेतु खंड शिक्षा अधिकारी सेवरहीएवं अवर अभियंता का0 लो0नि0वि0 कसया।
विकासखंड तमकुही राजहित सहायक निदेशक रेशम तमकुहीराज एवं अवर अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय कसया को नामित किया गया है।
उक्त सभी रिटर्निंग ऑफिसर सहायक रिटर्निग ऑफिसर को ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन से लेकर मतगणना तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अतिरिक्त रिजर्व में निर्वाचन अधिकारी /सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में चार अधिकारियों को नामित किया गया है।