Wednesday, March 12, 2025
HomeUTTAR PRADESHPeepapul: भैंसहा घाट पर वर्तमान जल स्तर पीपा पुल लगाने योग्य नहीं:...

Peepapul: भैंसहा घाट पर वर्तमान जल स्तर पीपा पुल लगाने योग्य नहीं: अधिशासी अभिन्ता 

Peepapul: भैंसहा घाट पर वर्तमान जल स्तर पीपा पुल लगाने योग्य नहीं: अधिशासी अभिन्ता

Peepapul: जनपद के खड्डा तहसील अन्तर्गत के नारायणी नदी भैंसहां घाट पर इस वर्ष अभी तक पीपापुल का निर्माण नहीं हो सका है।

नदी उस पार बसे ग्रामीणों को अब पीपापुल नही लगने से उम्मीद खत्म हो चुकी है।

वही जब पीपा पुल के सन्दर्भ में कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र प्रमुखता से प्रकाशित किया था और सक्षम अधिकारियों को ट्यूटर एक्स के माध्यम से अवगत कराया।

जिस पर लोक निर्माण विभाग, कुशीनगर के अधिशासी अभियंता का कहना है कि वर्तमान जल स्तर पीपे का पुल को लगाने योग्य नहीं है।

फिर भी कार्य प्रगति पर है। इनका फरमान मिलते ही ठिकेदार ने भैसहां घाट पर करायें जा रहे कार्य को बन्द कर दिया है।

जिससे नदी पार के ग्रामीण अपनी बेवसी व लाचारी पर आंसू बहाने को मजबूर हैं।

बताते चले कि कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र ने अपने दिनांक 4 मार्च के अंक में नारायणी पार करने वालों के लिए कब बनेगा पुल शीर्षक से खबर प्रकाशित कर ट्वीटर एक्स पर भी किया था।

जिस पर लोक निर्माण विभाग कुशीनगर के अधिशासी अभियंता ने जवाब दिया है कि अवगत कराना है कि उक्त कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण है।

महाकुम्भ मेला के आयोजन हेतु चेकर्ड प्लेट निर्माण खण्ड-3 कुम्भ मेला प्रयागराज को दिये जाने के कारण पीपा का निर्माण कार्य नही कराया जा सका।

वर्तमान पीपा पुल लगाने का कार्य प्रगति पर है। परन्तु नदी का बहाव अचानक बढ जाने के कारण चेकर्ड प्लेट पानी में डुब गये है।

जिसको निकालने का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में नदी का जल स्तर पीपा पुल लगाने योग्य नही है।

उल्लेखनीय है कि नारायणी नदी पार कर दियारा में रहने वाले ग्रामीणों को नाव का ही एक मात्र सहारा रह गया है। इसमें भी नाविक मनमाना किराया लें रहे हैं।

तो सवाल उठता है कि ग्रामीण इतना किराया कहां से लाएं? इन नावों पर लोगों की सुरक्षा का भी कोई इंतेज़ाम नहीं है और न ही एसडीआरएफ का जवान भी नहीं रहता है।

इस तरह अगर कोई अनहोनी हो जाए तो उक्त नांव पर सवार ग्रामीण कैसे अपना जान बचाएंगे यह सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular