Wednesday, January 8, 2025
HomeUTTAR PRADESHPresentation: 2024 की विदाई व न‌ऐ वर्ष कि आगमन पर बच्चों ने...

Presentation: 2024 की विदाई व न‌ऐ वर्ष कि आगमन पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति कर दिया संदेश

Presentation: 2024 की विदाई व न‌ऐ वर्ष कि आगमन पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति कर दिया संदेश

Presentation: सेवरही के लाइफ लाइन बोर्डिंग स्कूल में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर साल को विदा कर न‌ऐ वर्ष कि मंगलकामना किया।

साथ ही अनेक खेल एवं प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विधालय के होनहार छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया तथा स्कूल की सबसे होनहार छात्रा सुफीया खातुम को प्रथम विजेता का पुरस्कार प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए

एडवोकेट मार्कंडेय वर्मा ने कहा कि देश में बच्चों की खुशीयों को उड़ान भरने के लिए तरह तरह की प्रतियोगिता कराने से बच्चों के मन उर्जावान बनते हैं।

इसी क्रम में विधालय के प्रबंधक इरशाद अहमद ने बच्चों को देश प्रदेश में सांस्कृतिक विरासत एवं प्राचीन इतिहास के धरोहर को सैर कराने के लिए प्रेरित किया

और कहा कि हम प्रत्येक वर्ष हम अपने स्कूल के बच्चों को उस सांस्कृतिक विरासत को पहचान कराउंगा। जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ाने में मदद मिलेगी।

साथ ही सेवरही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनिया त्रिभुवन जायसवाल ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए नारी शक्ति को लेकर देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मैं अपने नगर पंचायत में नारी उत्थान एवं शिक्षा भवन लाइब्रेरी का निर्माण कर उच्च कोटि का शिक्षा प्रदान कराने की बात कही।

इस अवसर पर उपस्थित विधालय के प्रबंधक इरशाद अहमद ने सभी को आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular