Saturday, July 12, 2025

Profitable: मुसहर परिवारों को योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश:जिलाधिकारी

Profitable: मुसहर परिवारों को योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश:जिलाधिकारी

Profitable: कुशीनगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में गुरुवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में मुसहर परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से संतृप्त करने के अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में चिन्हित 43 ग्राम पंचायतों/मजरों में रहने वाले मुसहर परिवारों को सभी लाभकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत जोड़ने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन परिवारों को योजनाओं से आच्छादित करने के बाद उनकी फैमिली आईडी बनाई जाए और उन्हें सूचीबद्ध किया जाए।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को मॉडल के रूप में सभी ग्राम पंचायतों में लागू किया जा सकता है।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुसहर परिवारों को ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्ड,

स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, जननी सुरक्षा योजना,

समाज कल्याण विभाग की वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, और बाल विकास, महिला कल्याण, शिक्षा, एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

जिलाधिकारी ने पात्र परिवारों के लिए गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से इस अभियान की संपूर्ण प्रगति रिपोर्ट साझा करने को कहा

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन त्रिवेदी, डीईएसटीओ श्रवण कुमार सिंह, डीडीओ कल्पना मिश्रा, बीएसए राम जियावन मौर्य, डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता, क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र निषद, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Hot this week

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड...

धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

Related Articles

Popular Categories