Protest demonstration :किसानो ने गन्ना क्रय केन्द्र पर पहुचकर हंगामा करते हुए नारेबाजी कर किया विरोध प्रर्दशन
Protest demonstration :कुशीनगर जनपद के नेबुआ-नौरंगिया मे स्थानीय विकास खंड क्षेत्र मे गन्ना तौल केंद्र बदले जाने की सूचना पर रामकोला चीनी मिल के गन्ना तौल केंद्र नौरंगिया ए पर सोमवार को दोपहर बाद दर्जनों की संख्या मे किसानो ने गन्ना क्रय केन्द्र पर पहुचकर हंगामा करते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन करते हुवे केंद्र नही बदलवाने की मांग जिला प्रशासन से किया है।
त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला के गन्ना तौल केंद्र नौरंगिया ए मे क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, पांडेय छपरा, सबया और बरगहा आदि गांवो का सही समय पर गन्ना तौल होता चला आ रहा है।
सोमवार को छितौनी समिति से जानकारी मिली कि इस तौल केंद्र से आधा गांव कटकर गड़ौरा मील मे जुडने जा रहा है।
जिससे किसानो को काफी असुविधा उत्पन्न होगी।कारण यह हैछखङ कि वहां पर समय से गन्ना मूल्य भुगतान नही होगा और खाद बीज तथा सब्सिडी सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा, जिससे किसान नाराज हैं।
किसानो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि केंद्र से जो गांव जुड़े हैं उनको न हटाया जाए।
विरोध प्रर्दशन के दौरान संभव मिश्रा के नेतृत्व मे रामअवध, रामछबिला पांडेय, नान्हू गुप्ता, अमर पासवान, बिहारी प्रसाद, श्रीनिवास शुक्ला, मुकेश गुप्ता, कन्हैया यादव, गमहा राजभर, आयुष शुक्ला, मंहथ प्रसाद, योगेंद्र, प्रमोद, नत्थू, प्रोप्रकाश यादव और धन्नजय गुप्ता आदि किसान मौजूद रहे।