Saturday, July 12, 2025

Road Accident: बुजुर्ग महिला की पिकअप की टक्कर से मौत, बेटा और चालक घायल

Road Accident: बुजुर्ग महिला की पिकअप की टक्कर से मौत, बेटा और चालक घायल

Road Accident :रायबरेली जिले में भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज-डलमऊ मार्ग पर शनिवार सुबह करीब छह बजे एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गोकुल देवी चौरसिया की मौत हो गई।

हादसा उस समय हुआ जब गोकुल देवी अपने बेटे अंजनी के साथ बाइक पर सवार होकर मधुपुरी स्थित खेत से घर लौट रही थीं।

सौरभ ट्रेड्स के पास पीछे से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर के बाद पिकअप एक पेड़ से जा टकराई, जिससे चालक को भी चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई।

राहगीरों और परिजनों ने घायल मां-बेटे को तत्काल एम्स रायबरेली पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान गोकुल देवी ने दम तोड़ दिया।

अंजनी और पिकअप चालक का एम्स में ही इलाज चल रहा है।सूचना मिलते ही भदोखर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि पिकअप को हिरासत में ले लिया गया है।

तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हादसे से मधुपुरी गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

Hot this week

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड...

धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

Related Articles

Popular Categories