Road Accident : गन्ना ढुलाई करने जा रही तेज रफ्तार ट्राला ने स्कूटी सवार महिला को रौदा,मौके पर दर्दनाक मौत
Road Accident: रामकोला बुधवार की सुबह अवैध रूप से संचालित गन्ना ढुलाई करने जा रहे तेज रफ्तार ट्राला ने बच्चों संग गोरखपुर जा रही महिला को ठोकर मार दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गए तथा बच्चे घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार थाना नेबुआ नौरंगिया के गांव नौरंगिया निवासी 35 वर्षीय शोभा पटेल पत्नी सुरेंद्र पटेल अपने 10 वर्षीय पुत्र सागर एवं 3 वर्षीय पुत्री शान्वी के साथ सुबह नौरंगिया से रामकोला होते हुए गोरखपुर जा रही थी
लगभग साढ़े छः बजे बाबू तहसीलदार शाही पीजी कालेज के सामने विपरीत दिशा से रामकोला चीनी मिल से नौरंगिया जा रहा अवैध रूप से गन्ना ढुलाई कर रहे ट्राला ने स्कूटी सवार महिला को ठोकर मार दिया
जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दोनों बच्चे सडक किनारे खेत मे जा गिरे जिन्हे हलकी छोटे आई ।
प्रत्यक्षदर्शी खेतों में गन्ना छिलाई का काम कर रहे लोगों एव साथ जा रहे मृतका 10 वर्षीय पुत्र सागर ने बताया कि गन्ना ढुलाई करने वाला ट्राला ट्रैक्टर में लगे साउंड सिस्टम को फूल आवाज बजाते हुए तेज रफ्तार में स्कूटी सवार महिला को ठोकर मार दिया जिससे स्कूटी पर सवार दोनों बच्चे छिटक कर खेतों में चले गए
तथा महिला गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गई उसके बाद ड्राइवर ने ट्राले को बैक कर् पुनः घायल महिला के ऊपर चढा दिया और महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।अगर बैक कर पुनः ट्राला नही चढ़ाया होता तो महिला की जान बच सकती थी।
लोगो ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राला नेबुआ नौरंगिया थाने के गांव पिपरा बुजुर्ग निवासी अनिस पुत्र फारूक का था जिसका चालक अंगद पुत्र सूचित निवासी नौरंगिया मृतका क़ा पड़ोसी है।मृतिका का पति सुरेंद्र पटेल रोजगार हेतु बाहर रहता है।
सूचना पर मय फ़ोर्स यस एच ओ रामकोला आनंद कुमार गुप्ता घटना स्थल पहुचे और एंबुलेंस के माध्यम से महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही मेंजुट गये।