Road construction: राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह,सदर विधायक व पीडब्ल्यूडी के एई ने बाईपास सड़क निर्माण का किया निरीक्षण
Road construction: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के जिला मुख्यलय के दमवतिया स्थित सरस्वती चौक से खिरकिया तक करीब 12 किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण होगा।
इस निर्माण पर 55 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रविवार को राज्य सभा सांसद, सदर विधायक व पीडब्ल्यूडी के एई ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एई ने बड़ी गंडक नहर पर फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया। इस सड़क के निर्माण होने से पडरौना शहर को जाम से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी।
राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह व सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पीडब्ल्यूडी के एई सूबेदार यादव व अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल काॅलेज हरका से खिरकिया तक सड़क का निरीक्षण किया।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने पीडब्ल्यूडी के एई को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण मानक के अनुसार शीघ्र पूरा कराएं। हर हाल में मार्च से आवागमन शुरू करा दें।
हरका से खिरकिया तक की 18 करोड़ की लागत से सात किमी लंबी सड़क गंडक नहर को पार कर खिरकिया पुल के पास मिल रही है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि सड़क किनारे मिट्टी के कटान को रोकने के लिए पौधरोपण कराएं नहीं तो पहली बरसात में ही सड़क धंस सकती है।
सदर विधायक ने कहा कि पहले फेज दमवतिया से लेकर हरका तक जो सड़क बननी शेष रह गई है उसे पूरा कराएं।
इसके लिए पांच एकड़ जमीन की कमी पूरी करने के लिए किसानों से बात चल रही है।
निरीक्षण के दौरान सांसद व विधायक ने परसौनी स्थित बड़ी गंडक नहर पुल पर भारी वाहनों के आवागमन को देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण कराने की भी बात कही।
तेजी से चल रहा है सड़क का निर्माण कार्य: सरस्वती चौक से परसौनी कला गंडक नहर तक टू-लेन बाईपास सड़क का निर्माण करीब-करीब पूरा हो गया है।
परसौनी कला से खिरकिया बाजार तक बाईपास सड़क निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है। खिरकिया को छोड़ अन्य पुल-पुलिया बन गए हैं।