Thursday, July 10, 2025

SDM : मो0 जफर खान बने खड्डा के नये एसडीएम,सम्भाले कार्यभार 

SDM : मो0 जफर खान बने खड्डा के नये एसडीएम,सम्भाले कार्यभार

तहसीलदार खड्डा महेश कुमार व नायब तहसीलदार खड्डा अन्जू यादव ने नवागत एसडीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत

SDM: जनपद में जनहित को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के द्वारा तबादला एक्सप्रेस के दौरान एक उपजिलाधिकारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया।

उपजिलाधिकारी मो0 जफर खान खड्डा तहसील पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वाह करने हेतु कार्यभार को ग्रहण किया। उप जिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह को अतिरिक्त प्रभार न्यायिक मजिस्ट्रेट का मिला है।

तहसील पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। सोमवार को नवागत उपजिलाधिकारी मो0 जफर खान ने अपने कार्यभार ग्रहण के पश्चात पत्रकारों से रूबरू के दौरान बताया कि तहसील क्षेत्र के राजस्व से संबंधित लम्बित मामलों का टीम बनाकर समय बद्ध तरीके से निस्तारित कराया जायेगा।

फरियादियों के शिकायत के निपटारे को लेकर निष्पक्ष व पारदर्शिता पर विशेष बल दिया जाएगा। क्षेत्र की समस्यायों को निपटने के लिए जनता से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।

तो वहीं तहसीलदार खड्डा महेश कुमार व नायब तहसीलदार खड्डा अन्जू यादव ने नवागत एसडीएम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। तहसील के सभी कर्मचारी व्यवस्था की एक कड़ी है। सबको साथ लेकर चलना हैं।

 

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories