Wednesday, June 18, 2025

Solution day: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने दिए पारदर्शी निस्तारण के निर्देश

Solution day: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने दिए पारदर्शी निस्तारण के निर्देश

Solution day: कुशीनगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में तहसील कसया के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण सुचिता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाए।

उन्होंने कहा कि हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें और जिन शिकायतों का तत्काल निस्तारण संभव नहीं है, उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करें।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई की और अधिकारियों को राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए।

90 शिकायतें प्राप्त, 7 का तत्काल निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 90 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 61 (7 तत्काल निस्तारित), पुलिस विभाग के 8, विकास विभाग के 4, और अन्य विभागों के 17 प्रकरण शामिल थे। शेष 83 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के लिए सौंपा गया।

इन अधिकारियों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी कसया आशुतोष, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कसया कुंद सिंह , डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका, डीसी मनरेगा राकेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, कानूनगो, और लेखपाल उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शिकायतों के निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता बरतने की अपील की।

 

Hot this week

आईटीडीए द्वारा एनईजीडी और SeMT, MeiTY के सहयोग से माईस्कीम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीएद्) ने राष्ट्रीय ई.गवर्नेंस डिवीजन...

उत्तराखंड सरकार के आईटी विभाग द्वारा डिजी लॉकर एवं एंटिटी लॉकर पर प्रशिक्षण कार्यशाला

उत्तराखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत सूचना...

शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अभिनव पहल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शिक्षा व...

Related Articles

Popular Categories