Wednesday, March 12, 2025
HomeUTTAR PRADESHSoory Ghar Yojana: विधायक ने पीएम सूर्य घर योजना जागरूकता रथ को...

Soory Ghar Yojana: विधायक ने पीएम सूर्य घर योजना जागरूकता रथ को किया रवाना

Soory Ghar Yojana: विधायक ने पीएम सूर्य घर योजना जागरूकता रथ को किया रवाना

Soory Ghar Yojana: कुशीनगर जनपद के स्थानीय कस्बे स्थित मौर्या सोलर एजेंसी से प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना से लाभ लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके पूर्व आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ना है,

जिससे न केवल बिजली बिल में राहत मिलेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल सिस्टम पर 30,000 से 78,000 तक की सब्सिडी दे रही है,

जिससे एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं क्योंकि यह योजना ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसे सफल बनाने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा।

कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पशुपतिनाथ जायसवाल, भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता आदी ने सम्बोधित किया।

इस दौरान रघुनाथ मौर्या, राजेश दूबे, अयोध्या कुशवाहा, दिलीप सिंह, मैनेजर कुशवाहा, नाजिर अंसारी, श्रीराम आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular