Strike: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की ईकाई खड्डा तहसील पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
Strike: तहसील खड्डा पर लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष ब्रृजनारायण सिंह के नेतृत्व में लेखपाल गणों ने आज खड्डा तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ कार्यकारिणी के आवाहन पर आज विभिन्न मुद्दों को लेकर एक द्विवर्षीय धरना दिया
वताते चले कि तहसील मुख्यालय खड्डा पर निम्न मांगों पहली मांग संस्था भ्रष्टाचार के विरोधी हैं परंतु आए दिन अनुचित तरीके से टारगेट पूरा करने के लिए एंटी करप्शन की टीम द्वारा जिस प्रकार विद्वेश पूर्ण कार्यवाही की जा रही है
संस्था इसका घोर विरोध एवं निंदा करती है जबकि दूसरा जनपद बरेली में कार्यरत लेखपाल साथी मनीष कश्यप की निर्मम हत्या के काफी समय बीत जाने के बाद भी आज तक हत्यारों का कानून के शिकंजे से बाहर रहना या अभी तक हत्यारों के गिरफ्तार न कर पाना अति निंदनीय है
जब सरकार अपने कर्मचारियों की रक्षा नहीं कर पा रही है तो लेखपाल जो निचले स्तर का कार्य कर्मचारी है उन्हें दायित्वों का निर्वहन कैसे कर पाएगा इसी उपरांत तीसरा मांग वर्तमान में प्रत्येक लेखपाल के पास अनेकों अनेक दायित्व हैं
जिसे पूरा कर पाना ही संभव नहीं हो पा रहा है परंतु ऐसे भी विभिन्न विभागों का कार्य संबंधित विभाग से न कराकर लेखपाल पर ही ठोप दिया जा रहा है जिनकी संस्था घोर निंदा करती है
अब इसमें देखना यह है कि क्या यह लेपालों द्वारा एकदिवसीय धरना खड्डा तहसील प्रांगण में बैठी हुई है सरकार द्वारा मंजूरी दिया जा रहा है
या नहीं इस दौरान( संरक्षक )मधुकर श्रीवास्तव , प्रदीप पासवान, संजय कुमार गुप्ता ,सूरज कुमार चौरसिया ,मानिकचंद जयसवाल तथा समस्त लेखपाल मौजूद रहे।