Svaamitv Kaard:विधायक व एसडीएम के उपस्थिति में वितरित किया 804 लाभार्थीयो को जमीनो का स्वामित्व कार्ड
Svaamitv Kaard: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर जनपद के ब्लाक सभागार खड्डा में स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देशभर के लगभग 50,000 गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ वर्चुअल संवाद के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय व उपजिलाधिकारी खड्डा प्रभाकर सिंह ने उपस्थित होकर वर्चुअल संबोधन को क्षेत्रीय लोगों के साथ सुनकर लाभार्थियों को भू अधिकार पत्र(पट्टे)भेंट किए!
वताते चले कि 5 साल पूर्व भारत के प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था। जिससे गांवों में रहने वाले लोगों का उनकी जमीन का कानूनी प्रमाण दिया जा सके।
बीते 5 साल में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को ये स्वामित्व कार्ड दिए गए हैं। आज ब्लाक सभागार में इस लगभग 804 स्वामित्व कार्ड वितरित किये गये।
स्वामित्व प्रमाण पत्र मिलने के वाद लाभार्थीयो के चेहरे खुशी से चमकने लगे। और सभी ने इस योजना की सराहना किया।
क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन कल्याणकारी योजना का शुभारंभ करने से गांव में उपजे जमीनी विवाद से लोगों को छुटकारा मिलेगी एवं अनावश्यक अधिकारियों के यहां दौड़ लगाने से निजात मिलेगी।
उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी खड्डा प्रभाकर सिंह, तहसीलदार खड्डा महेश यादव, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, खण्ड विकास अधिकारी विनीत कुमार यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, अखिलेश उपाध्याय सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।