Friday, November 14, 2025

Swami Vivekananda: स्वामी विवेकानन्द ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचितों के जीवन उत्थान में लगाया – राज्य मंत्री 

Swami Vivekananda: स्वामी विवेकानन्द ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचितों के जीवन उत्थान में लगाया – राज्य मंत्री

स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन को आदर्श मानकर चलना होगा- डीएम

Swami Vivekananda: ( कम्प्यूटर जगत ) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ0 प्र0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि युग पुरुष के रूप में ख्यातिलब्ध युवा सन्यासी स्वामी विवेकानन्द ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचितों के जीवन उत्थान में लगा दिया।

उन्होंने तत्कालीन युग की सामाजिक विसंगतियों को उल्लिखित करते हुए कहा कि समाज के वंचितों को जीवन की मुख्य धारा में लाने के लिए स्वामी विवेकानंद ने जो कार्य किया।

उसी की तरह बेलवा जंगल के मुसहर टोली में विवेकानन्द युवा कल्याण केंद्र के डॉ0 सी0बी0 सिंह व उनकी टीम कर रही है। मंत्री ने स्वामी विवेकानन्द युवा कल्याण केंद्र के तत्वावधान में रविवार को पडरौना के निकट बेलवा जंगल स्थित स्वामी विवेकानन्द विद्यालय में आयोजित विवेकानंद जयंती में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि आज से मैं विवेकानन्द युवा कल्याण केंद्र की टीम से जुड़कर हिस्सा बन गया हूँ। इस केंद्र के विकास के लिए जो भी संभव होगा, मैं उसे करूंगा।

उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास चलाये जाएं। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर विनोद सोलंकी ने कहा कि विवेकानन्द के जीवन दर्शन से सीख लेकर मुसहर बच्चों के भविष्य का निर्माण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन को आदर्श मानकर यहां की टीम इतना अच्छा कार्य कर रही है, मुझे काफी प्रसन्नता हुई।

समारोह का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेश सचिवालय के सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव अजय पाण्डेय ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विशद चर्चा की।

समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर संजय पाण्डेय ने करते हुए संस्था के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

संस्था के सचिव यूएनपीजी कालेज पड़रौना के पूर्व भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने विवेकानन्द युवा कल्याण केंद्र के संघर्षों की गाथा का वर्णन करते हुए मुसहर बच्चों के जीवनोत्थान के लिए विद्यालय स्थापना में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया।

इस अवसर पर नवजीवन मिशन स्कूल कसया के निदेशक पीसी सैम कुट्टी, समाजसेवी दीपनारायण अग्रवाल, सुधीर शाही, डॉ सुनीता पांडेय, नगर पालिका परिषद पड़रौना अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल उर्फ बुलबुल जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Hot this week

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अपने परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अपने परिसर में रक्तदान शिविर...

Related Articles

Popular Categories