Saturday, July 12, 2025

TB patients:प्रधानमंत्री का आह्वान पर टीबी मरीजों को गोद लेकर 121 पोषण पोटली का हुआ वितरण

TB patients:प्रधानमंत्री का आह्वान पर टीबी मरीजों को गोद लेकर 121 पोषण पोटली का हुआ वितरण

TB patients: ( कम्प्यूटर जगत ) प्रधानमंत्री टी0वी0 मुक्त भारत अभियान के क्रम में जनपद कुशीनगर में चलाये जा रहे गोद व पोषण पोटली अभियान के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- फाजिलनगर के तत्वाधान में टी0वी0 मरीजो को स्वास्थ्य कर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा 121 टी0वी0 मरीजो को प्रोटीन युक्त पोषण पोटली प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित्त करते हुये मुख्य अतिथि मा0 विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा जी ने कहा कि टी0वी0 मरीजो को गोंद लेना माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी सोच है सभी सामाजिक लोगो को इस पुनीत कार्य में अपना सहभागिता कराना चाहिए ।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश पटारिया ने कहा टी0वी0 रोगियों के साथ भावनात्मक लगाव से उनको उर्जा प्रदान करती है |

इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित टी०वी० विभाग के नोडल व जिला छय रोग अधिकारी डा0 एस0एन0 त्रिपाठी ने कहा प्रधानमंत्री टी0वी0 मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा |

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य केंद्र-फाजिलनगर के अधीक्षक डा० उमाशंकर नायक द्वारा किया गया व इनके द्वारा बताया गया कि भारत को टी0वी0 मुक्त करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी का आह्वान है की 2025 तक भारत को टी0वी0 मुक्त करना है इसमें आम सहभागिता आवश्यक है |

टी0वी0 रोगियों को गोंद लेकर पोषण पोटली देने वालो में उमेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान बसढीला पाण्डेय-श्रीमती माधुरी पाण्डेय, ग्राम प्रधान जोकवा बाज़ार-नागेन्द्र गुप्ता, बसढीला दुर्जन- निवासिनी संगीता पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहें तथा समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीयों द्वारा पोषण पोटली तथा मरीजो को गोंद लेने का कार्य किया गया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन टी0वी0, एच० आई० वी० जिला समन्यक चंद्रशेखर यादव द्वारा किया गया | सफल कार्यक्रम हेतु डा० शाजिद हुसैन द्वारा सभी आगंतुको के प्रति आभार ज्ञापित किया गया |

इस दौरान लैब डॉक्टर पूनम गुप्ता,डॉक्टर रबिन्द्र कुशवाहा, डॉक्टर अरविंद कुमार, पर्यवेक्षक सत्येन्द्र पाण्डेय, उपचार पर्यवेक्षक आदित्य प्रकाश तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अनुज तिवारी, शिव वरत सिंह तथा अन्य उपस्थित रहें।

 

Hot this week

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड...

धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

Related Articles

Popular Categories