Thai citizens: जर्मनी में व्यवसाय करने वाले थाई श्रद्धालुओं ने की बुद्ध वंदना,चढ़ाया चीवर
Thai citizens: शुक्रवार को जर्मनी में व्यवसाय करने वाले थाई नागरिकों ने मुख्य मंदिर में बुद्ध की निर्वाण मुद्रा में लेटी प्रतिमा पर चीवर चढ़ाया और पूरी श्रद्धा से पूजन की,
माथा कुंवर मंदिर में बुद्ध के अंतिम उपदेश मुद्रा का दर्शन किया और बुद्ध के अंतिम संस्कार स्थल रामा भार स्तूप मुकुट बंधन चैत्य में विधि विधान से पूजन किया।
परिक्रमा की और धम्म पाठ किया व भिक्षुओं को दान दिया। यह दल 10 फरवरी को जर्मनी से मुंबई पहुंचा और पटना, बोधगया, राजगीर होते हुए कुशीनगर पहुंचा।
यहां से दल श्रावस्ती, सारनाथ, बनारस पहुंचेगा और 18 फरवरी को जर्मनी रवाना हो जायेगा।
इस अवसर पर अचान डिस्क, प्रखरू सूथामथामतावॉचाई, सरोचा कटासिला, मोई मोइ, हुआ, वापेन, जोंबी आदि सहित पर्यटक गाइड/ समाजसेवी, मनोज कुमार प्रजापति, नालंदा के गाइड अजीत कुमार मौजूद थे।