IndiaPoliticsStatesUttar Pradesh

सरकार की बातें हवा हवाई गरीब रह गया सरकारी योजनाओं से वंचित, सरकार से नहीं मिली कोई सुख सुविधा

पीड़िता सुनैना 10 वर्षों से कर रही आवास की मांग कहीं ये आपसी रंजिस तो नहीं, जाँच का विषय, क्षेत्रीय अधिकारियों पर भी होनी चाहिए कार्यवाही 

देवरिया -: मामला देवरिया जनपद के बरहज के मौना गढ़वा का है इस गाँव की सुनैना नाम की पीड़ित महिला है जिसके परिवार मे पति पत्नी और बच्चो का परिवार रहता है जो कि मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर बसर करते है इनको न तो आज तक किसी सरकारी योजनाओ का लाभ मिला न ही किसी ने इनकी तरफ मुंह करके इनकी समस्याए सुनी

पीड़ित सुनैना और पति राजेश राजभर के द्वारा बताया गया कि मालूम नही कि किस रंजिस के चलते पूर्व प्रधान के द्वारा हमारा राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है आज भी हम लोगों को राशन नहीं मिलता और अपनी आप बीती सुनाते हुये कहा कि हम छोटे -छोटे बच्चों के साथ आज भी खुले आसमान के नीचे रहते हैं मैंने आज से पहले कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत भी किया था कि हम अपने बच्चों को कहां रखें और कैसे खिलाएं लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी हमारी सुध लेने नहीं आया।

उन्होंने वर्तमान प्रधान जनार्दन कुशवाहा को भी आड़े हाथ लेते हुये कहा कि मै वर्तमान प्रधान का भी धन्यवाद करती हू कि इनकी द्या से भी कुछ नहीं मिला पीड़ित सुनैना का कहना है की मै आज भी दूसरों के घर से खाना मांग कर अपने बच्चो को पेट भर्ती हूँ बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और बड़े बड़े अफसर हमारे देवरिया जनपद आए और बड़ी बड़ी बाते करके चले गए और अगर जमीनी स्तर तक आकर देखते तो उनको पता चलता की जमीनी हकीकत क्या है ?

भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज देश में COVID के मामले 2 लाख पार 

Desk Team

Desk Team is our official employee team who publishing the news for Rajdhani Mail.

Related Articles

Back to top button