Thursday, July 10, 2025

Tiger: गांव के सरेह में मंडराता दिखा बाघ, ग्रामीणों में फैली दहशत

Tiger: गांव के सरेह में मंडराता दिखा बाघ, ग्रामीणों में फैली दहशत

Tiger: खड्डा थाना क्षेत्र के कोप जंगल गांव के छपिया टोले के आसपास बाघ के विचरण और उसके पदचिन्हों ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

गुरुवार को बाघ ने एक बकरी को अपना शिकार बना लिया, जिससे इलाके में भय और खौफ और बढ़ गया।

– Advertisement –

– Advertisement –

ग्रामीणों ने रातभर जागकर और सतर्कता बरतकर समय बिताया। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

लखुआ गांव निवासी नरसिंह कुशवाहा की खेती कोप जंगल के छपिया गांव के सरेह में है।

बुधवार को जब वह अपने खेत देखने गए, तो कुछ दूरी पर बाघ दिखाई दिया।

घबराहट में उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद बाघ झाड़ियों की ओर भाग गया और अदृश्य हो गया।

उसी रात छपिया गांव के मुकेश पाल की घोट्ठे में बंधी एक बकरी को बाघ ने अपना निवाला बना लिया।

इस घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई, और ग्रामीण रातभर डर के साए में जागते रहे।ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

रेंजर अमृता चन्द ने बताया कि बाघ के पदचिन्ह मिले हैं, और गुरुवार से वन विभाग की टीम, जिसमें वन दरोगा लक्ष्मण प्रसाद और लक्ष्मण ठाकुर शामिल हैं, लगातार मौके पर तलाशी अभियान में जुटी हुई है।

विभाग ने ग्रामीणों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है, साथ ही अकेले जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है।

इलाके में बाघ की मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने या सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

फिलहाल, वन विभाग की टीमें क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रही हैं और बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।

 

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories