Saturday, April 5, 2025
HomeUTTAR PRADESHTraining camp:महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन 

Training camp:महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन 

Training camp:महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

Training camp: जनपद में महिला महाविद्यालय भैंसहा हेतिमपुर कुशीनगर में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया।

मुख्य अतिथि एसडीएम परितोष मिश्र व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार धर्मवीर सिंह ने बच्चों की तरफ से बनाए गए रंगोली, चित्रों और कैंप का निरीक्षण किया।

आए हुए अतिथियों का स्काउट गाइड के छात्राओं ने स्वागत किया। शिविर का अवलोकन करने के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड से जो हमें सिख मिलती है, उसे अपने जीवन में भी उतारना चाहिए।

उन्होंने स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर बच्चों में विषम परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करती है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रिंस गुप्ता को सम्मानित किया।

इसके अलावा एडवोकेट मनोज कुमार पांडेय, दिनेश तिवारी ’भोजपुरिया’ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश प्रताप राव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय व प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी ने किया।

संचालन जिला प्रशिक्षक इजहारुल खान ने किया। अंत में दयाशंकर पांडेय ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आद्या पांडेय, दीपक पांडेय, मुकेश पांडेय, सुनील पांडेय, अमित मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular