Violent wildlife: गाव के सरेह मे दिखा हिंसक वन जीव,ग्रामीणों मे दहशत का माहौल,वन विभाग कि टीम छानबीन की शुरु
Violent wildlife:जनपद में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी के टोला डेगरहा के सरेह में बृहस्पतिवार देर शाम ग्रामीणों द्वारा हिंसक वन्य जीव देखे जाने की सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम जहाँ काम्बिंग में जुटी हुई है
वही उक्त वन्य जीव को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बृहस्पतिवार को लगभग शाम 7 बजे के करीब उक्त गांव के सरेह में ग्रामीणों ने एक हिंसक वन्य जीव देखा।
जिसे वे तेंदुआ होने का कयास लगा रहे है।उक्त सरेह में वन्य जीव होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
ग्रामीण अपने पशुओं को सरेह में चराने हेतु ले जाने से कतरा रहे है खास कर बकरी पालक किसान।
इसी बीच ग्रामीणों के माध्यम से उक्त वन्य जीव की जानकारी वन विभाग को हुई
तो वन बिभाग ने शुक्रवार सुबह उप वन क्षेत्राधिकारी पडरौना रेंज अमित तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त गांव के सरेह में काम्बिंग हेतु लगा दिया गया
जो समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।फिरहाल वन विभाग को उक्त जीव के बिषय मे वन विभाग को कोई ठोस जानकारी हासिल नही हुई है।
इस संबंध मे उप वन क्षेत्राधिकारी रेंज पडरौना ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हिंसक वन जीव देखे जाने कि सूचना मिलने पर मौके पर कम्बिंग हेतु टीम गठित कर छानबीन शुरु कर दिया गया है ।