Thursday, July 10, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुटोला हाउस गणेशपुर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मेरा युवा भारत देहरादून (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आज दिनांक 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुटोला हाउस गणेशपुर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 की संख्या में युवाओं, स्वयंसेवकों, बच्चों, महिलाओं तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:30बजे राष्ट्रगान और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक संगीता जी के द्वारा सामान्य योग अभ्यास सत्र का संचालन किया गया।जिसमें प्रतिभागियों ने योगासन, प्राणायाम, ध्यान तथा सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न योग क्रियाएं की।

जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका नांदल ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग भारत की प्राचीनतम जीवन पद्धति है, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी व्यक्ति को स्वस्थ बनाता है। युवा पीढ़ी में योग को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योगपीठ ,मंजिल कोचिंग संस्था और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।मंच संचालक कप्तान मोहित बिष्ट ने भी सभी को योग करने के लिए उत्साहित किया।मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित श्री मोहित ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और रोगों से मुक्त रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।इस मौके पर अन्य माननीयगण ,मेरा युवा भारत से सुमन,सुभाष मौजूद रहे।

Hot this week

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैन 

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी – चेयरमैनकुशीनगर: पर्यावरण...

शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में शहरी...

Related Articles

Popular Categories