Friday, November 14, 2025

किच्छा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, निमार्णाधीन एम्स सैटेलाइट का किया निरीक्षण

रुद्रपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज किच्छा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन सैटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया और वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने इंद्रा गांधी खेल मैदान में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

एम्स सैटेलाइट का सीएम धामी ने लिया जायजा: तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से किच्छा चीनी मिल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने निर्माणधीन एम्स सैटेलाइट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता युक्त निर्माण करने के निर्देश दिए और सैटेलाइट एम्स में काम कर रहे मजदूरों से उनका हालचाल जाना. इसके बाद वह किच्छा गांधी मैदान की ओर रवाना हुए.

2025 तक एम्स किच्छा में शुरू होगा इलाज: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को एक और एम्स की सौगात दी गई थी, जिसके बाद युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब इलाज के लिए लोगो को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2025 तक किच्छा एम्स में इलाज शुरू हो जाएगा.

कार्यकर्ताओं ने सीएम का किया भव्य स्वागत: इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलक राज बहेड़ और पूर्व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया.

Hot this week

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अपने परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अपने परिसर में रक्तदान शिविर...

Related Articles

Popular Categories