Sunday, December 8, 2024
HomeUTTARAKHANDचुनाव प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे सीएम धामी, महाअघाड़ी गठबंधन को बताया...

चुनाव प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे सीएम धामी, महाअघाड़ी गठबंधन को बताया घोटाले से लिप्त संगठन

महाराष्ट्र में 20 नवंबर से विधानसभा चुनाव होने हैं. भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्रलाल चंदजी मेहता के पक्ष में प्रचार करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई पहुंचे हैं.

चुनाव प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे सीएम धामी

महाराष्ट्र में 20 नवंबर से विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पॉलिटिकल पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटी हुई है. रविवार को सीएम धामी मुम्बई में भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्रलाल चंदजी मेहता के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की. सीएम ने कहा बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता से मिले प्रेम और आशीर्वाद से अभिभूत हूं.

सीएम धामी ने विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महाअघाड़ी गठबंधन भ्रष्टाचार और घोटालों से लिप्त लोगों का संगठन है. जनता की भलाई, विकास और पारदर्शिता जैसे मुद्दे इनके एजेंडे में कहीं नहीं हैं. सीएम धामी ने कहा जनता भी अब इनका असली चेहरा पहचान चुकी है. मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता इस विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बहुमत से जीत दिलाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular