Wednesday, March 19, 2025
HomeUTTARAKHANDजनता दर्शन में अनुपस्थित रहने, सुनवाई बाधित होने पर खान अधिकारी का...

जनता दर्शन में अनुपस्थित रहने, सुनवाई बाधित होने पर खान अधिकारी का रोका 01 दिन का वेतन जन समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता -डीएम।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार लगाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों ने 105 समस्याएं रखी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं का त्वरित समाधान और उनका समयबद्वता से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। जनता दरबार में अधिकतर समस्याएं भूमि एवं घरेलू विवाद, सड़क, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी, नंदा सुनंदा योजना से लाभान्वित करने से संबंधित प्राप्त हुई। जन सुनवाई के दौरान जिला खनन अधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी जारी किए।
जनता दरबार में पहुंची भुडगाव, पडितवाडी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग मंगला देवी ने अपनी व्यथा जिलाधिकारी को सुनाई। पडोसी से आपसी विवाद, उनकी मानसिक एवं शारीरिक स्थिति और बुजुर्ग महिला को विधिक न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने ‘‘सारथी’’ से वन स्टॉप सेंटर भिजवाकर बुजुर्ग को आश्रय दिलाया। साथ ही उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पूरी जांच कराते हुए विविध कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन कार्यक्रम में 10 वर्षों से न्याय को भटक रही बजुर्ग महिला को जनता दर्शन में इंसाफ मिला, अनाधिकृत निर्माण तथा आवासीय स्थल पर नियमविरूद्ध गतिविधि, बुजुर्ग के उत्पीड़न पर अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेश मौके पर ही जारी किए।
डाण्डीपुर मोहल्ला निवासी विधवा महिला अंजना ने जिलाधिकारी को अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उनकी दो छोटी बेटियां है और पति का देहांत होने के बाद उनके पास कोई रोजगार नहीं है। बेटियों की परवरिश और परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला को खनन न्यास निधि से प्रचलित पारिश्रमिक दरों पर नियुक्त करते हुए रोजगार दिया जाए।
डोईवाला निवासी विधवा महिला लता थपलियाल और राजीव नगर निवासी विधवा महिला संगीता ने अपनी-अपनी बालिकाओं की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दोनों प्रकरणों की जांच कर नंदा सुनंदा के अंतर्गत आवेदन स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
भितरली निवासी कविता रावत की कृषि भूमि पर अवैध कब्जे एवं बिना सहमति जेसीबी चलाने की समस्या पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर और सब रजिस्ट्रार की संयुक्त समिति गठित करते हुए जांच कर 07 दिनों के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
विवेक विहार निवासी बीएल सेठ ने छत पर टिन शेड लगाने हेतु कांवली रोड स्थित वेल्डिंग की दुकान मालिक पर एक लाख की धोखाधड़ी का आरोप में पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज न किए जाने पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल आवश्यक कार्रवाई कराते हुए मामले का निराकरण करने को कहा। संस्कृति लोक कॉलोनी हरिद्वार, ब्राह्मण वाला स्थित अवैध खनन भंडारण और बिक्री किए जाने की शिकायत पर जिला खनन अधिकारी को मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
समस्त ईस्ट होप टाउन निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 72 बल्लुपुर से पांवटा साहिब मोटर मार्ग चौडीकरण में अधिग्रहित भूमि का प्रतिकर भुगतान न किए जाने की शिकायत पर एसएलएओ और एसडीएचवी को शीघ्र प्रभावितों में मुआवजा वितरण कराने के निर्देश दिए। वही हिरपुर-इच्छाड़ी-क्वानू मोटर मार्ग के किमी 44 से 46 में ग्रामीणों की छानी, मकान, सामूहिक सिंचाई गूल, कृषि भूमि को बचाने हेतु सुरक्षा दीवार लगाने की मांग पर लोनिवि को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। टी-स्टेट में निवास कर रहे परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग पर डीडीओ को कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान भूमि विवाद, आपसी विवाद, आर्थिक सहायता आदि सभी मामलों पर भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, संयुक्त मजिस्टेªट गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular