Monday, November 25, 2024
HomeUTTARAKHANDजिला योजना में 74 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों को मिली...

जिला योजना में 74 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति, कैंची धाम में बनेगा टनल

अल्मोड़ा: जिला योजना में 74 करोड़ 75 लाख रुपए के विकास कार्यों के लिए अनुमोदन किया गया है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व अल्मोड़ा प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया. इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा भी मौजूद रहे.

विकास भवन सभागार में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5715.70 लाख रुपए सामान्य, 1737.30 लाख रुपए एससी एवं 22.70 लाख रुपए एसटी की जिला योजना को अनुमोदित किया गया. इस वित्तीय वर्ष में 1461 लाख रुपए लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान के लिए 1291 लाख, प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग 499.45 लाख रुपए, पर्यटन विभाग के लिए 399 लाख रुपए, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 382 लाख, पेयजल निगम 540 लाख, कृषि विभाग के लिए 340 लाख रुपए, 380 लाख रुपए शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है. इस बार जिला योजना में पिछली वर्ष 2023-24 के 6919.49 लाख रुपए की जिला योजना के सापेक्ष लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular