Saturday, November 23, 2024
HomeUTTARAKHANDतीन दिवसीय उत्तराखंड स्टेट ब्रिज चैंपियनशिप एवं ऑल इंडिया इन्विटेशनल

तीन दिवसीय उत्तराखंड स्टेट ब्रिज चैंपियनशिप एवं ऑल इंडिया इन्विटेशनल

देहरादून: दिनांक 21 04.2024 से 23.04.2024 तक अटलांटिस क्लब, पंडितवाड़ी, देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय उत्तराखंड स्टेट ब्रिज चैंपियनशिप एवं ऑल इंडिया इन्विटेशनल टूर्नामेंट 2024 का आज समापन हो गया। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि देशभर के विभिन्न राज्यों से आए हुए 70 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता टीम इवेंट तथा पेयर इवेंट में आयोजित की गई। टीम इवेंट में डी.के. तिवारी, पी.सी. गुप्ता, डॉ . निकिता कमल तथा अमरजीत वधावन की दिल्ली ब्लू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ताज अपने सर किया। सोहम सरकार, एस. बसु, बिनोद शॉ तथा संजीत डे की अवेंजर्स कोलकाता की टीम उक्त प्रतिस्पर्धा में उपविजेता रही।

उत्तराखंड स्टेट ब्रिज चैंपियनशिप की विजेता चौहान टीम रही जिसमें आर.वी.एस. चौहान, टी.के. मंडल, राहुल अग्रवाल एवं यशपाल सिंह थे। कर्नल जे.एस. नयाल, एस.के.मित्तल, एस. शर्मा एवं ब्रह्म चंद्र चौधरी की डेल्टा -4, उत्तराखंड की टीम इस प्रतिस्पर्धा में उपविजेता रही। पेयर इवेंट में विजेता एम.पी. चौहान एवं विजय गुप्ता रहे। पिंटू साहू एवं सुनील गुर्जर द्वितीय स्थान पर रहे। जनरल सी.बी. विजन तथा वी.एस. नायर तृतीय तथा आर.पी. भटनागर व कर्नल आर.के. भटनागर चौथे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजिनियर्स इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह द्वारा विजेताओं तथा उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ने कहा कि ब्रिज शताब्दियों पुराना मान्यता प्राप्त खेल है जिसमें टीम के सदस्यों की मानसिक दृढ़ता एवं सक्रियता के साथ ही टीम के रूप में समग्र प्रदर्शन का अत्यधिक महत्व होता है। उन्होंने कहा कि अटलांटिस क्लब खेल गतिविधियों एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में हमेशा सहयोगी भूमिका निभाता आया है। उत्तराखंड ब्रिज एसोसिएशन के सचिव रनवीर चौहान ने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाली यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता बेहद सौहार्दपूर्ण एवं खेलभावना से पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा प्रत्येक प्रतिभागी ने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रतियोगिता के स्तर को और अधिक ऊंचाई प्रदान की। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आर.वी.एस. चौहान के साथ ही आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए कर्नल जे.एस.नयाल, यशपाल सिंह, आर.के.भटनागर आदि का भी आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular