Thursday, March 13, 2025
HomeUTTARAKHANDनगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह कनवासी की अध्यक्षता में मंगलवार...

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह कनवासी की अध्यक्षता में मंगलवार को शिव गंगा वैडिंग प्वाइंट में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया

नगर पालिका क्षेत्र गौचर में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह कनवासी की अध्यक्षता में मंगलवार को शिव गंगा वैडिंग प्वाइंट में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया शिव गंगा वैडिंग प्वाइंट में हुऐ इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ती महिलाओं द्वारा कीर्तन भजन प्रस्तुतियां दी गई तत्पश्चात जितेन्द्र कुमार द्वारा होली गीत चलेगी बसंती बयार और पिचकारी तरा ररा कैन मारी और गौचर के लोक गायक शुसील राजश्री द्वारा गाये भजन और होली गीत दैणा होइयां खोली का गणेशा रे जय बद्री केदार नाथ भीगे चुनरिया रंग बरसे और अन्य होली गानों के साथ बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गयी इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी नगर पालिका के अध्यक्ष संदीप नेगी पूर्व मे रहे नगर पंचायत अध्यक्ष महाराज सिंह लिंगवाल ब्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल वार्डो के सभाषद पूनम रावत वन्दना राणा ममता आर्य विनीत रावत विनोद कनवासी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ती लीला रावत रजनी लिंगवाल मुन्नी बिष्ट अनीता चौहान सीमा डिमरी मंजु खत्री उपासना बिष्ट शिवलाल भारती जीत सिंह बिष्ट प्रताप सिंह खत्री रमेश डिमरी महावीर नेगी पंकज भंडारी मोहन लाल हरीस कुमार राकेश शैली मनोज नेगी गजपाल सिंह नेगी मोहन लाल रणजीत सिंह रावत विशेष बिष्ट विमल बिष्ट गजपाल सिंह नेगी हरीस कुमार किशु नेगी आदि लोगों ने बसंत ऋतु में मनाया जाना वाला महत्वपूर्ण होली पर आपस में गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिले

RELATED ARTICLES

Most Popular