Saturday, July 12, 2025

नैनीताल के कार्यकारिणी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी जी के दिशा-निर्देशन पर दिनांक 22 जून 2025 को प्रातः 07 बजे से तीन घंटे के लिये समस्त प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जायेगा

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कार्यकारिणी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी जी के दिशा-निर्देशन पर दिनांक 22 जून 2025 को प्रातः 07 बजे से तीन घंटे के लिये समस्त प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जायेगा तथा इसी कम में जिला देहरादून के मुख्यालय, तहसील, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, ग्रामसभा, नगर पालिका, नगर निगम, आदि प्रत्येक सार्वजनिक स्थलों पर समस्त सरकारी व गैर सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न एन०जी०ओ०, बार एसोसियेशन, व्यापार संगठनों व आम जनता के साथ मिलकर सामूहिक रूप से एक वृहद सफाई अभियान/श्रम दान अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत स्वच्छता शपथ के साथ की जायेगी।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुंगराकोटी द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण व अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण स्कूल, कॉलेजों, विभिन्न एन०जी०ओ०, बार एसोसियेशन, व्यापार मंडल, नगरनिगम व स्थानीय जनता आदि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

अतः उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद देहरादून के समस्त स्थानीय निवासियों से भी अपील की जाती है कि वे दिनांक 22 जून 2025 को प्रातः 07:00 बजे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर सहयोग करें, जिससे कि “स्वच्छ दून, सुंदर दून” के स्लोगन को सार्थक किया जा सके।

Hot this week

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड...

धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

Related Articles

Popular Categories