Sunday, December 8, 2024
HomeUTTARAKHANDबदरीनाथ में आज मनाई जा रही है दीपावली, 8 क्विंटल फूलों से...

बदरीनाथ में आज मनाई जा रही है दीपावली, 8 क्विंटल फूलों से सजा भू वैकुंठ धाम

चमोली (उत्तराखंड): मोक्ष धाम बदरीनाथ में आज दीपावली मनाई जा रही है. भगवान बदरी विशाल के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. देर शाम को भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा अर्चना होगी. शाम 6:00 बजे के बाद माता लक्ष्मी की पूजा और भव्य आरती के बाद दीप महोत्सव होगा.

बदरीनाथ धाम में मनाई जा रही है दीपावली: बदरीनाथ धाम में आज शुक्रवार 1 नवंबर को भव्य रूप से दीपावली मनाई जा रही है. भगवान बदरीनाथ धाम के मंदिर की फूलों से की गई सजावट देखते ही बन रही है. शाम 6:00 बजे के बाद माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना धाम में की जाएगी. माता लक्ष्मी को विशेष भोग और प्रसाद भी चढ़ाया जाएगा. लक्ष्मी पूजन के बाद बदरीनाथ धाम में दीप जलाए जाएंगे.

शाम इतने बजे तक है अमावस्या तिथि: पहाड़ों में दो दिन दीपावली पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार दीपावली को लेकर पंचांग के अनुसार यह तिथि घोषित हुई है कि 31 अक्टूबर शाम 3:00 बजे के बाद अमावस्या की तिथि लगी हुई है, जिसमें लक्ष्मी पूजन किया जाएगा. ये तिथि 1 नवंबर शाम 6:18 बजे तक रहेगी. ऐसे में बदरीनाथ धाम में आज दीपावली मनाई जा रही है.

8 क्विंटल फूलों से सजा है बदरीनाथ मंदिर: आज शाम बदरीनाथ धाम में धूमधाम के साथ दीप महोत्सव भी मनाया जाएगा. भगवान बदरी विशाल के दर्शन एवं विशेष पूजा अर्चना के लिए भक्त बड़ी संख्या में बदरीनाथ पहुंचे हुए हैं. भगवान बदरी विशाल की शाम 4 बजे से विशेष पूजा अर्चना शुरू की जाएगी. शाम 6:00 के बाद लक्ष्मी पूजन और भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा. वहीं दीपावली के अवसर पर भगवान बदरी विशाल के मंदिर को 8 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular