Saturday, July 12, 2025

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल एवं बार काउंसिल के सदस्य अनिल पंडित सहित कई अधिवक्ताओं के द्वारा महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल का स्वागत अभिनंदन किया ।

भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने अपने कार्यभार के प्रथम दिन में हम सब के आदर्श संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की एवं भाजपा के आदर्श एकात्म मानववाद के पुरोधा पंडित श्री दीनदयाल उपाध्याय जी एवं उत्तराखंड के गांधी परम श्रद्धेय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर कोटि-कोटि नमन किया उसके बाद उत्तराखंड के शहीदों को कचहरी परिसर में पुष्पांजलि के माध्यम से उनकी शहादत को याद करते हुए नमन किया।
देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल एवं बार काउंसिल के सदस्य अनिल पंडित सहित कई अधिवक्ताओं के द्वारा महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल का स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
साथ ही महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन के द्वारा मुझे पुनः जो जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी को समर्पण एवं निष्ठा के साथ निर्वाहन करना है हमने पिछले कार्यकाल में भी सेवा भाव से संगठन के दिशा निर्देश अनुसार महानगर देहरादून को संगठनात्मक स्तर से आगे लाने का काम किया है और आने वाले समय में भी यही कार्यशैली अपनाई जाएगी।
कार्यक्रम में राजपुर विधानसभा के माननीय विधायक श्री खजाना दास जी ने भी सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करी उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को कोटि-कोटि नमन किया और पुनः सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल मंडल अध्यक्ष पूनम बुटोला आशीष शर्मा जयपाल बाल्मीकि विपिन खंडूरी मनीष पाल पार्षद वैभव अग्रवाल रोहन चंदेल विमला गौड बबलू बंसल राहुल पंवार अंशिता शर्मा पवन त्रिपाठी संतोष नागपाल अनूप गोयल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hot this week

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।

इस वर्ष हरेला पर्व पर उत्तराखंड पौधरोपण पर रिकॉर्ड...

धामी सरकार का “नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प” होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार...

मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र...

Related Articles

Popular Categories