देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना संचालित कर रही है. राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को लोन की जगह 75 फीसदी सब्सिडी देने पर जोर दे रही है, लेकिन कुछ कमियों के चलते अभी तक सरकार का ये फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया है. ऐसे में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के अध्ययन को मंत्री मंडलीय उपसमिति का गठन किया था. जिसका अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को नामित किया गया है.
मंत्री मंडलीय उप समिति के अध्यक्ष बने प्रेमचंद्र अग्रवाल, दो जुलाई को होगी पहली बैठक
By admin
RELATED ARTICLES