Wednesday, June 18, 2025

समूचे उत्तराखण्ड की संस्कृति दिखी एक मंच पर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं ने उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधान पहन की कल्चरल वॉक

मंत्री रेखा आर्या बोलीं – हमारे परिधान ही हमारी पहचान, हर बेटी के भीतर हो स्वावलंबन का भाव… उनके सपनों को पूरा करने के लिए तत्पर है सरकार

देहरादून: आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित ‘कल्चरल वॉक विद एचिवर्स टॉक कार्यक्रम’ और ‘उत्तराखंडी परिधान-लोक संस्कृति महोत्सव’ का आयोजन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

मंत्री ने कार्यक्रम में राज्य भर से आई ‘एचिवर्स’ बेटियों को सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों पर उनकी पीठ थपथपाई।

इस उपरांत राज्य के सभी 13 जनपदों से आई बच्चियों ने अपने अपने ज़िले की पारंपरिक वेशभूषा में ‘कल्चरल वॉक’ की। इसमें कुमाऊं से लेकर जौनसारी और गढ़वाली से लेकर उधमसिंह नगर और सभी 13 जनपदो के पारंपरिक परिधान तो थे ही, साथ-साथ बुक्सा और वनराजी जनजातियों का भी प्रतिनिधित्व था। एक मंच पर समूचे उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक उपस्थिति ने इस अवसर को बहुत ही अनुपम बना दिया।

कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश की सभी बालिकाओं से उनकी यह अपील है कि वो स्वावलंबी बनें, आत्मनिर्भर बने और सफलता की नई कहानी लिखें। मंत्री आर्या बोलीं कि बालिकाओं की ये बुआ हमेशा उनके साथ है।

कार्यक्रम में विभाग के सचिव चंद्रेश यादव, निदेशक प्रशांत आर्य सहित विभाग के सभी अधिकारी व प्रदेश भर से आई बालिकाएं शामिल हुईं।

Hot this week

आईटीडीए द्वारा एनईजीडी और SeMT, MeiTY के सहयोग से माईस्कीम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीएद्) ने राष्ट्रीय ई.गवर्नेंस डिवीजन...

उत्तराखंड सरकार के आईटी विभाग द्वारा डिजी लॉकर एवं एंटिटी लॉकर पर प्रशिक्षण कार्यशाला

उत्तराखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत सूचना...

शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अभिनव पहल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में शिक्षा व...

Related Articles

Popular Categories