Sunday, December 8, 2024
HomeUTTARAKHANDसाउथ अफ्रीका की युवती के साथ दून में रेप सूडान के युवक...

साउथ अफ्रीका की युवती के साथ दून में रेप सूडान के युवक पर आरोप मुकदमा दर्ज

देहरादून: राजधानी देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना इलाके में साउथ अफ्रीका की रहने वाली छात्रा के साथ साउथ सूडान के रहने वाले छात्र ने दुराचार किया है दून पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मिली जीरो fir के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घटना 29 तारीख की बताई जा रही है और युवती 30 तारीख को दिल्ली चली गई थी जहां दिल्ली पुलिस में उसने अपनी प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई थी दिल्ली पुलिस ने मामला देहरादून का होने के कारण पूरी शिकायत देहरादून भेज दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के मामले की जांच शुरू कर दी है दोनों सुभाष नगर स्थित निजी कॉलेज में पढ़ते हैं छात्र फिलहाल अस्पताल में साइकैटरिस्ट के पास अपना इलाज कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular