Friday, November 14, 2025

सीएम धामी ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये

पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास

देहरादून: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बिहार के जमुई में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन से वर्चुअल प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उधमसिंह नगर के कुल्हा और कोटद्वार के लछमपुर में पीएम जनमन योजना के तहत दो हॉस्टल बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान, निदेशक जनजाति कल्याण संजय सिंह टोलिया उपस्थित थे।

Hot this week

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अपने परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अपने परिसर में रक्तदान शिविर...

Related Articles

Popular Categories